जानिए अब तक कितने एक्टर एक्ट्रेस सुसाइड कर चुके हैं
आइये जानते हैं अब तक कितने एक्टर एक्ट्रेस ने सुसाइड किया है
14 जून 2020 को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की खबर मिलते ही बॉलीवुड सहित सभी फैंस के पांव तले जमीन खिसक गई।किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि सुशांत जैसा व्यक्ति इस तरह का कदम उठाएगा।जो व्यक्ति 'छिछोड़े' फ़िल्म में बाप के किरदार में बेटा को समझाता है कि आत्महत्या नहीं करना चाहिए वही व्यक्ति असल जिंदगी में सुसाइड कर लेता है।
आइये जानते हैं अब तक कितने एक्टर एक्ट्रेस ने आत्महत्या कर लिया है:-
विजया लक्ष्मी:-सिल्क स्मिता के नाम से मशहूर दक्षिण भारतीय अभिनेत्री विजया लक्ष्मी वडलापति ने 23 सितम्बर 1996 को अपने घर में आत्महत्या कर ली थी।इन्होंने विभिन्न भाषाओं में लगभग 450 से अधिक फिल्मों में काम किया था।
कुलजीत रंधावा:-आहट, सरहदें,रिश्ते,कुमकुम:एक प्यारा सा बंधन जैसे सफल सीरियल का हिस्सा रह चुकी मशहूर मॉडल व अभिनेत्री कुलजीत रंधावा 8 फरवरी 2006 को अपने घर में मृत पाई गई थीं।
जिया खान:-निशब्द व ग़ज़नी जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली जिया खान ने 3 जून 2013 को अपने घर में पंखें से लटककर आत्महत्या कर लिया था।
शिखा जोशी:-बी ए पास और चक दे इंडिया जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाली शिखा जोशी ने 16 मई 2015 को अपने घर के बाथरूम में गला रेत कर आत्महत्या कर ली थी।
प्रत्युषा बनर्जी:-टीवी सीरियल 'बालिका वधु' की अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी जिनका कैरियर उछाल पर था।इन्हें 2010-2016 के बीच कई अवार्ड भी मिले थे।प्रत्युषा बनर्जी ने 1 अप्रैल 2016 को अपने घर में पंखें से लटकी मिली थी।
राहुल दीक्षित:- इसी तरह टीवी एक्टर राहुल दीक्षित ने 30 जनवरी 2019 को आत्महत्या कर जान दे दी थी।
कुशल पंजाबी:-टीवी एक्टर कुशल पंजाबी ने 27 दिसम्बर 2019 को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था।ये सीरियल के अलावे कई हिंदी फिल्मों में नजर आये थे।जैसे-सलाम-ए-इश्क, अंदाज, लक्ष्य,तथा काल।
सेजल शर्मा:-प्रसिद्ध टीवी सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' की एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने 24 जनवरी 2020 को आत्महत्या कर ली थी।
नोट-कमेंट करके जरूर बताना आपको जानकारी कैसी लगी।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for supporting lovebihar