जानिए अब तक कितने एक्टर एक्ट्रेस सुसाइड कर चुके हैं
आइये जानते हैं अब तक कितने एक्टर एक्ट्रेस ने सुसाइड किया है 14 जून 2020 को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की खबर मिलते ही बॉलीवुड सहित सभी फैंस के पांव तले जमीन खिसक गई।किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि सुशांत जैसा व्यक्ति इस तरह का कदम उठाएगा।जो व्यक्ति 'छिछोड़े' फ़िल्म में बाप के किरदार में बेटा को समझाता है कि आत्महत्या नहीं करना चाहिए वही व्यक्ति असल जिंदगी में सुसाइड कर लेता है। आइये जानते हैं अब तक कितने एक्टर एक्ट्रेस ने आत्महत्या कर लिया है:- विजया लक्ष्मी:-सिल्क स्मिता के नाम से मशहूर दक्षिण भारतीय अभिनेत्री विजया लक्ष्मी वडलापति ने 23 सितम्बर 1996 को अपने घर में आत्महत्या कर ली थी।इन्होंने विभिन्न भाषाओं में लगभग 450 से अधिक फिल्मों में काम किया था। कुलजीत रंधावा:-आहट, सरहदें,रिश्ते,कुमकुम:एक प्यारा सा बंधन जैसे सफल सीरियल का हिस्सा ...